जयपुर के एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लगी आग, 7 मरीजों की मौत

KNEWS DESK- राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे सात गंभीर मरीजों की मौत हो गई। हादसे के वक्त आईसीयू में भर्ती कई मरीजों की हालत पहले से ही नाजुक थी। वहीं, अस्पताल प्रशासन, डॉक्टरों, नर्सों और दमकल विभाग की तत्परता से कई गंभीर मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में 7 मरीजों की मौत हुई है, जिनमें दो महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं। इसके अलावा पांच अन्य मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर मरीज कोमा में थे और आग लगने से उठे जहरीले धुएं (टॉक्सिक गैस) के कारण उनकी हालत और बिगड़ गई।

डॉ. धाकड़ ने जानकारी दी कि हादसे के समय ICU में 24 मरीज भर्ती थे, जिनमें से 11 ट्रॉमा ICU में और 13 बगल के ICU वार्ड में थे। समय रहते 24 मरीजों को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन आग की तीव्रता और मरीजों की नाजुक हालत के कारण 7 को नहीं बचाया जा सका। मृतकों को तुरंत अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया है और उनके परिजनों को सूचित किया जा चुका है।घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी देर रात अस्पताल पहुंचे और हालात का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि विस्तृत जांच रिपोर्ट के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी।प्रशासन अलर्ट परइस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन और प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं। ICU में लगी आग ने अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू को खाली करा लिया गया है और अन्य मरीजों को सुरक्षित वार्डों में शिफ्ट कर दिया गया है।