KNEWS DESK- बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के दिल्ली स्थित आवास पर बुधवार सुबह आग लगने की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 8 बजे उनके घर के एक कमरे में रखे बेड में आग लगी। आग की लपटें उठती देख तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिसके बाद दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब साढ़े 8 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
सूत्रों के अनुसार यह घटना दिल्ली के बेहद संवेदनशील और महत्वपूर्ण इलाके लुटियंस जोन में स्थित मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड पर 11 मूर्ति क्षेत्र की कोठी नंबर-2 में हुई। रविशंकर प्रसाद का यह आवास मदर टेरेसा क्रिसेंट (मदर क्रेसेंट रोड) पर स्थित है, जिसे राजधानी के खास इलाकों में गिना जाता है।
दमकल विभाग के अनुसार आग केवल एक कमरे तक सीमित रही। समय रहते आग बुझा लिए जाने के कारण किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। घर में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।
सब-फायर ऑफिसर सुरेश एम ने बताया, “हमें जैसे ही कॉल मिली, हमारी टीम तुरंत मौके पर पहुंची। एक कमरे में आग लगी थी, जिसे पूरी तरह बुझा दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। किसी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।”
फिलहाल दमकल विभाग और दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और आग लगने के कारणों की गहन जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य तकनीकी कारण की आशंका जताई जा रही है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही होगी।
लुटियंस जोन जैसे हाई-सिक्योरिटी क्षेत्र में आग लगने की घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां भी मामले पर नजर बनाए हुए हैं। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के घायल होने या बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आग लगने की वास्तविक वजह स्पष्ट हो पाएगी।