KNEWS DESK… सनातन धर्म पर तमिलनाडू के सीएम के बेटे उदयनिधि स्टालिन का बयान इन दिनों काफी बवाल मचा हुआ है. लोगों में इस बयान को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है. रामपुर के कुछ वकीलों ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे युवा कल्याण एवं खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन व मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे ग्रामीण एवं पंचायती राजमंत्री प्रियांक खड़गे के खिलाफ FIR भी दर्ज करा दी है.
दरअसल आपको बता दें कि सनातन धर्म को लेकर दिए गए विवादित बयान पर इस मामले में सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने तमिलनाडु एवं कर्नाटक सरकार के दो मंत्रियों तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन तथा मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इन दोनों मंत्रियों के खिलाफ के 2 वरिष्ठ अधिवक्ताओं राम सिंह लोधी एवं हर्ष गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी. जिसमें उनका कहना था कि 4 सितंबर को उदयनिधि स्टालिन का भाषण अंग्रेजी के एक समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ. जिसमें उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया व कोरोना से करते हुए कहा है कि जिस प्रकार इन बीमारियों का नाश किया जा रहा है, ठीक उसी प्रकार सनातन धर्म का भी नाश करना आवश्यक है. वहीं दूसरी तरफ 5 सितंबर को एक हिंदी राष्ट्रीय समाचार पत्र में प्रियांक खरगे द्वारा स्टालिन के भाषण का समर्थन करते हुए समाचार में बयान प्रकाशित किया गया था. दोनों अधिवक्ताओं का कहना है कि इस तरह का समाचार पढ़कर हमारी भावनाओं को आघात पहुंचा है. स्टालिन द्वारा दिया गया धर्म आधारित बयान विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता व सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला है. धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आशय से उनके द्वारा जानबूझकर यह बयान दिया गया है. पुलिस अधीक्षक के अनुसार अधिवक्ताओं की शिकायत पर दोनों मंत्रियों उदयनिधि स्टालिन एवं प्रियांक खड़गे के खिलाफ IPC की धारा 153 ए एवं 295 ए के अंतर्गत सिविल लाइंस कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जिस पर कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें… उदयनिधि के बयान पर आयोध्या के संत ने किया बड़ा ऐलान,कहा-‘सिर कलम करने वाले को देंगे 10 करोड़’