वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की रामलला की आरती, ध्वजारोहण की तैयारियों का लिया जायजा

KNEWS DESK- प्रभु श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या एक बार फिर भक्ति, श्रद्धा और सांस्कृतिक गौरव की साक्षी बनी, जब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार सुबह प्रातः 6 बजे श्रीरामलला के दर्शन कर श्रृंगार आरती में भाग लिया। मंदिर की दिव्यता और भव्यता को निहारते हुए उन्होंने श्रद्धापूर्वक प्रभु श्रीराम की आराधना की।

इस विशेष अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी उनके साथ मौजूद रहे। मंत्रियों की उपस्थिति ने इस आध्यात्मिक क्षण को और भी गरिमामय बना दिया।

आरती के उपरांत वित्त मंत्री सीतारमण ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों से मुलाकात की और आगामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में होने वाले भव्य ध्वजारोहण समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। इस बैठक में राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र और ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय भी मौजूद रहे।

सीतारमण ने मंदिर परिसर में चल रही व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए तैयारियों की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन भारतीय सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक समरसता का जीवंत प्रतीक बनेगा।

केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा, “ध्वजारोहण समारोह केवल धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि यह राष्ट्र की आत्मा और संस्कृति के पुनर्जागरण का उत्सव है। इसमें पूरे देश को अयोध्या की पवित्रता और भारतीयता के मूल भाव का अनुभव होगा।”

श्रीराम जन्मभूमि परिसर में सभी तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं। सुरक्षा, आवागमन, श्रद्धालुओं की सुविधा और मीडिया कवरेज के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है, ताकि ध्वजारोहण का यह ऐतिहासिक क्षण युगों तक स्मरणीय बना रहे।