मध्य प्रदेश- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है। आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म “आर्टिकल 370” को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री घोषित कर दिया। साथ ही सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 का कलंक हटाकर जम्मू- कश्मीर में विकास की अपार संभावनाओं के द्वार खोल दिए हैं। उन्होंने कहा, “ये फिल्म जम्मू- कश्मीर के अतीत और वर्तमान परिस्थितियों को करीब से समझने का मौका देती है।”
♦फिल्म 'आर्टिकल 370' मध्य प्रदेश में टैक्स- फ्री
♦CM मोहन यादव की घोषणा@DrMohanYadav51 #MadhyaPradesh #BJP pic.twitter.com/9B5lbae2L4
— Knews (@Knewsindia) March 8, 2024
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि राज्य के निवासियों के अनुच्छेद 370 की कड़वी सच्चाई जानने के लिए, हमने फिल्म आर्टिकल 370 को मध्य प्रदेश में कर मुक्त करने का फैसला किया है।”
प्रदेश के नागरिक "आर्टिकल 370" की कड़वी हकीकत को जान सकें, इसके लिए हमनें फिल्म "Article 370" को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने जम्मू-कश्मीर से "आर्टिकल 370" के कलंक को हटा कर जम्मू-कश्मीर में विकास की अपार…
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) March 7, 2024
सीएम मोहन यादव ने कहा कि “हमने राज्य शासन ने निर्णय किया कि धारा 370 पिक्चर को टैक्स फ्री किया जाए, हमने उसकी घोषणा भी की है। साथ ही उन्होंने महाशिवरात्रि पर्व की पूरे प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं।”
ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: आज 08 मार्च 2024 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानें अपनी राशि का पूरा ब्यौरा