knews desk, पंजाब के बठिंडा मिलिटरी स्टेशन में फायरिंग हुई है. इस घटना में चार जवानों की मौत हो गई है. घटना सुबह 4 बजकर 35 मिनट की बताई जा रही है. फायरिंग की वजह का अभी पता लगाया जा रहा है. वहीं तलाशी अभियान भी जारी है. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. बताया जाता है कि सेना प्रमुख इस घटना की जानकारी रक्षा मंत्री को देंगे.
वहीं बठिंडा के एसएसपी (SSP) जीएस खुराना ने कहा है कि “ये कोई आतंकी हमला नहीं है. अंदर का ही कोई मामला है. हमारी टीम बाहर इंतजार कर रही है. अभी आर्मी ने हमें अंदर जाने की परमिशन नहीं दी है.”
#WATCH पंजाब:बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर आज तड़के करीब 04:35 बजे फायरिंग की घटना में चार लोग हताहत हुए।
(वीडियो बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के बाहर की है) pic.twitter.com/50rlAt3G33
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2023
घटना की सूचना मिलने के बाद क्विक रिएक्शन टीमों को अलर्ट किया गया है. इलाके को सील कर दिया गया है. सेना की दक्षिण पश्चिमी कमान ने एक बयान में कहा कि “इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और त्वरित प्रतिक्रिया दल तलाशी अभियान चला रहे हैं.”