फर्रूखाबाद ब्लास्टः हादसे की जांच के लिए चार सदस्यी कमेटी का गठन, कमेटी में सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी, सीएफओ और सदर एसडीएम शामिल

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में शनिवार दोपहर एक कोचिंग सेंटर में हुए भीषण विस्फोट ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। यह हादसा कादरी गेट थाना क्षेत्र के द सन क्लासेस नामक कोचिंग सेंटर में हुआ, जहां धमाका इतना तेज था कि आसपास की इमारतों की खिड़कियों तक के शीशे टूट गए। इस हादसे में दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच छात्र गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब तीन बजे अचानक एक जोरदार धमाका हुआ, जिससे कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी की दीवारें तक उड़ गईं। विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि ईंटें और मलबा दूर तक बिखर गया। घटना के तुरंत बाद मौके पर भगदड़ मच गई। आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और पुलिस को सूचना दी।

शुरूआती जांच में सेप्टिक टैंक में गैस के कारण हादसे का पता चला

सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। मलबा हटाकर सात छात्रों को बाहर निकाला गया, जिनमें से दो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बाकी पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बने सेप्टिक टैंक में मीथेन गैस जमा होने के कारण विस्फोट हुआ। हालांकि, स्थानीय लोगों ने इस थ्योरी पर सवाल उठाए हैं और विस्फोट के पीछे अन्य संभावनाओं की भी जांच की मांग की है।

सीएम योगी ने जांच के आदेश दिये, चार सदस्यी कमेटी का गठन

घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने फर्रुखाबाद प्रशासन को निर्देश दिया है कि घटना की विस्तृत जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। प्रशासन ने जांच के लिए चार सदस्यीय समिति गठित की है, जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी, सीएफओ और सदर एसडीएम शामिल हैं। यह समिति घटना के कारणों की जांच कर जल्द ही जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंपेगी।

पुलिस ने पूछताछ शुरू की

वहीं, पुलिस ने कोचिंग सेंटर के संचालक से पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मलबा हटाने का काम जारी है। इस दर्दनाक हादसे ने शहरवासियों को झकझोर कर रख दिया है, वहीं मृत छात्रों के परिवारों में मातम पसरा हुआ है।