KNEWS DESK- किसानों के चल रहे विरोध प्रर्दशन का आज चौथा दिन है। आपको बता दें कि आज यानी 16 फरवरी को किसानों ने भारत बंद का ऐलान किया है। इसके साथ ही सुबह 6 बजे से शुरू हुआ विरोध प्रर्दशन शाम 4 बजे तक चलेगा।
♦किसान संगठनों ने आज भारत बंद का किया ऐलान
♦सुबह 6 बजे से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन शाम 4 बजे तक चलेगा
♦स्टेट और नेशनल हाईवे चार घंटे के लिए रहेंगे बंद#FarmerProtest2024
#FarmersProtest#India pic.twitter.com/hgcwlR9D1m— Knews (@Knewsindia) February 16, 2024
किसान मजदूर मोर्चा के प्रमुख सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि हमारे जितने भी सोशल मीडिया अकाउंटस बंद किए गए हैं उन्हें दोबार चालू कर दिया जाए। हम कोई पाकिस्तानी नहीं हैं हम शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रर्दशन कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर भारत बंद को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आ रही है। पुलिस ने आम जनता से कहा कि आप ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल मेट्रो का करें जिससे आपको असुविधा नहीं होगी।
इसलिए आंदोलन कर रहे किसान
किसान संगठन एमएसपी की गारंटी की मांग कर रहा है। साथ ही वो स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने की भी मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं पेंशन और ऋण माफी भी किसानों के आंदोलन के बड़े मुद्दे हैं। आपको ये भी बता दें कि इससे पहले आंदोलन के दौरान जितने भी मुकदमें दर्ज किए गए हैं किसान संगठन उसको भी खत्म करने की मांग कर रहा है।
ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: आज 16 फरवरी 2024 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानें अपनी राशि का पूरा ब्यौरा