ठगी के आरोपों में फंसे मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने घर पर मारा छापा – दिल्ली-मुंबई में तलाश जारी

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ठगी और धोखाधड़ी के एक बड़े मामले में नाम सामने आने के बाद पुलिस ने उनकी दिल्ली और मुंबई स्थित संपत्तियों पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। संभल पुलिस सर्च वारंट के साथ जावेद हबीब के घर पहुंची, लेकिन वह वहां नहीं मिले। इसके बाद पुलिस ने उनके परिवार और रिश्तेदारों से पूछताछ की और कई अहम जानकारियां जुटाईं। एसपी कृष्ण विश्नोई ने बताया कि हबीब, उनके बेटे अनोस हबीब और एक अन्य सहयोगी पर बिटकॉइन निवेश योजना के जरिए निवेशकों को ठगने के आरोप हैं।

अबतक 32 एफआईआर हो चुकी है दर्ज

इस मामले में अब तक 32 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं और करीब 40 लोगों के बयान पुलिस रिकॉर्ड कर चुकी है। इनमें से 33 मामलों की जांच फिलहाल जारी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने उच्च रिटर्न का झांसा देकर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की है। पुलिस के अनुसार, हबीब को 12 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए। उनकी जगह वकील पवन कुमार पहुंचे और स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए कुछ दस्तावेज जमा कराए। हालांकि, पुलिस ने साफ कहा कि हबीब को खुद उपस्थित होकर बयान देना होगा, अन्यथा आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जांच के दायरे में जावेद हबीब, बेटे और एक अन्य सहयोगी का नाम

फिलहाल, संभल पुलिस दिल्ली में जांच कर रही है, और अगर वहां कुछ नहीं मिलता तो टीम मुंबई भी जाएगी। एसपी कृष्ण विश्नोई ने बताया, “हमारे पास कोर्ट से जारी सर्च वारंट है। जांच के दायरे में जावेद हबीब, उनके बेटे और उनके एक सहयोगी का नाम है। जल्द ही इन तीनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट (NBW) जारी किया जाएगा।” इस बीच, हबीब और उनके परिवार को देश छोड़ने से रोकने के लिए लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस निवेश धोखाधड़ी मामले में और कितने लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है।