संभल में 24 नवंबर के बवाल में 50 और आरोपियों के चेहरे आए सामने, 450 बवालियों की हुई पहचान

KNEWS DESK-  संभल में 24 नवंबर को हुए बवाल के मामले में पुलिस ने 50 और आरोपियों के चेहरे उजागर किए हैं, जिससे अब तक कुल 450 बवालियों की पहचान हो चुकी है। पुलिस द्वारा की गई जांच में 100 से ज्यादा बवालियों के नाम भी सामने आ चुके हैं। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अब तक 41 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

एसपी ने बताया कि जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान नखासा तिराहे के बाद हिंदूपुरा खेड़ा में उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया था, जिसमें तीन महिलाएं भी शामिल थीं। इन सभी घटनाओं के दौरान पुलिस ने वीडियो और फोटो बनाए थे, जिनकी मदद से उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। मंगलवार को 50 और बवालियों के चेहरे सामने आए हैं, जिनमें से कई के नाम भी पुलिस को मिल चुके हैं। एसपी ने भरोसा जताया है कि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

नकाबपोश पत्थरबाजों की पहचान में आ रही मुश्किलें

इस बवाल में सबसे ज्यादा उत्पात नकाबपोश पत्थरबाजों ने मचाया था। इन पत्थरबाजों की पहचान पुलिस के लिए एक चुनौती बन गई है, क्योंकि अधिकांश नकाबपोश उपद्रवी सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए हैं। हालांकि पुलिस ने कई नकाबपोश पत्थरबाजों की पहचान कर गिरफ्तार किया है, लेकिन बाकी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस की टीम लगातार वीडियो फुटेज और सीसीटीवी रिकॉर्ड्स की जांच कर रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

पुलिस की सतर्कता और कार्रवाई

पुलिस की सक्रियता से अब तक 450 से अधिक उपद्रवियों की पहचान हो चुकी है, और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान, पुलिस ने यह भी कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि समाज में शांति बनी रहे और कानून का पालन किया जा सके।

संभल में हुए इस बवाल के बाद से पुलिस ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है और हर कदम पर सावधानी बरतते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस ने यह भी सुनिश्चित किया है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए अन्य सुरक्षा उपायों को भी सख्त किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-  ‘अदालतें परखें, कहीं पति के रिश्तेदार फंसाए तो नहीं जा रहे’, सुप्रीम कोर्ट ने दहेज उत्पीड़न मामलों में कानून के दुरुपयोग पर जताई चिंता

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.