‘एग्जिट पोल कई बार गलत साबित हुए, इन पर प्रतिबंध लगना चाहिए’, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले आप नेता संजय सिंह

KNEWS DESK- आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सोमवार यानी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए क्योंकि वे वोटों की गिनती से पहले हेरफेर करने का साधन बन गए हैं|

संजय सिंह ने कहा, कैसे ये एग्जिट पोल अपने आप खुद को, किसी दूसरे के प्रमाण की जरूरत ही नहीं है, ये एग्जिट पोल खुद को झूठा और गलत साबित कर रहा है| मैं उन सभी एजेंसियों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो ये एग्जिट पोल कर रहे हैं कि उन्होंने खुद को इतना उजागर कर दिया है कि देश की जनता उन पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं कर सकती है|

उन्होंने आगे कहा कि  झारखंड में सीपीआई-एम चुनाव नहीं लड़ रही है लेकिन सीपीआई-एमएल चुनाव लड़ रही है,  इस एग्जिट पोल ने सीपीआई-एम को दो-तीन सीटें दी हैं| सीपीआई-एमएल भी सिर्फ एक सीट पर चुनाव लड़ रही है| वहीं तमिलनाडु में कांग्रेस नौ सीटों पर चुनाव लड़ रही है लेकिन एग्जिट पोल में उन्हें 15 सीटें मिल रही हैं| उत्तराखंड में कुल पांच सीटें हैं और बीजेपी को छह मिल रही हैं|

आपको बता दें कि ज्यादातर एग्जिट पोल में पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते दिख रहे हैं और बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को भारी बहुमत मिलता नजर आ रहा है|

About Post Author