इथियोपिया ने पीएम मोदी को दिया सर्वोच्च नागरिक सम्मान, द्विपक्षीय रिश्तों को मिली नई मजबूती

KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इथियोपिया की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’ से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान भारत–इथियोपिया संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में उनके असाधारण योगदान और वैश्विक मंच पर दूरदर्शी नेतृत्व के लिए प्रदान किया गया। इथियोपिया के प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद अली ने अदीस अबाबा में आयोजित विशेष समारोह में पीएम मोदी को यह सम्मान प्रदान किया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने गहरी विनम्रता और कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि इथियोपिया जैसी दुनिया की प्राचीन सभ्यताओं में से एक से यह सम्मान मिलना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद और इथियोपिया की जनता का आभार जताते हुए कहा कि यहां पहुंचते ही उन्हें अपनापन और आत्मीयता का अनुभव हुआ। पीएम मोदी ने बताया कि एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री अबी अहमद स्वयं उनका स्वागत करने पहुंचे और उन्हें फ्रेंडशिप पार्क व विज्ञान संग्रहालय भी ले गए, जहां महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।

प्रधानमंत्री मोदी यह सम्मान प्राप्त करने वाले पहले वैश्विक राष्ट्राध्यक्ष हैं। इथियोपिया, पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान देने वाला दुनिया का 25वां देश बन गया है। पीएम मोदी 16–17 दिसंबर 2025 तक इथियोपिया की पहली द्विपक्षीय यात्रा पर हैं।

समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ज्ञान राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है और यह भारत के लिए गौरव की बात है कि पिछले एक शताब्दी से अधिक समय से भारतीय शिक्षक इथियोपिया के विकास में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने इस सम्मान को उन सभी भारतीयों और इथियोपियाइयों को समर्पित किया, जिन्होंने पीढ़ियों से दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत किया है। पीएम मोदी ने कहा कि वे यह सम्मान 1.4 अरब भारतीयों की ओर से स्वीकार कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने इथियोपिया के प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद के नेतृत्व की भी सराहना की और राष्ट्रीय एकता, सतत विकास तथा समावेशी प्रगति के लिए उनकी पहलों को प्रेरणादायक बताया।

तीन देशों की यात्रा के तहत पीएम मोदी पहले जॉर्डन पहुंचे थे। जॉर्डन दौरा पूरा करने के बाद उनके इथियोपिया पहुंचने पर प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने एयरपोर्ट पर गले लगाकर उनका स्वागत किया। अदीस अबाबा पहुंचते ही पीएम मोदी ने विज्ञान संग्रहालय का दौरा किया, जहां प्रधानमंत्री अबी अहमद भी उनके साथ मौजूद रहे।

यह सम्मान न केवल प्रधानमंत्री मोदी के वैश्विक नेतृत्व की पहचान है, बल्कि भारत और इथियोपिया के बीच मजबूत होते रणनीतिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक संबंधों का भी प्रतीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *