एटा को मिलेगी नई उड़ान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे श्री सीमेंट प्लांट का शुभारंभ

KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एटा जिले को एक और बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। जिले के मलावन क्षेत्र में स्थापित हो रहे श्री सीमेंट प्लांट का आज विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। यह प्लांट न केवल एटा के औद्योगिक विकास को एक नई गति देगा, बल्कि जिले को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में भी अहम भूमिका निभाएगा।

एटा जिले के मलावन क्षेत्र में पहले ही स्थापित जवाहरपुर विद्युत तापीय परियोजना के बाद यह श्री सीमेंट प्लांट जिले की दूसरी सबसे बड़ी औद्योगिक परियोजना है। यह प्लांट 600 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है और इसे यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2023 के तहत मंजूरी मिली थी। इस प्लांट में बड़े पैमाने पर सीमेंट का उत्पादन किया जाएगा, जिसकी आपूर्ति पूरे देशभर में की जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर सुबह 10:50 बजे मलावन में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेगा। वहां वे श्री सीमेंट प्लांट के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले वे 2 मई को एटा जिला मुख्यालय और 9 मई को अलीगंज में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान आए थे। इसके अलावा 16 अक्तूबर 2022 को भी उन्होंने मलावन का दौरा किया था, जब उन्होंने जिले को 419 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं समर्पित की थीं।

श्री सीमेंट प्लांट के शुरू होने से स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के हजारों अवसर मिलेंगे। इससे न केवल क्षेत्रीय बेरोजगारी में कमी आएगी, बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा। साथ ही जिले में अन्य निवेशकों को भी प्रेरणा मिलेगी कि एटा जैसे विकासशील क्षेत्रों में निवेश के अपार अवसर हैं।

श्री सीमेंट प्लांट और जवाहरपुर तापीय परियोजना जैसी परियोजनाओं ने एटा को प्रदेश के औद्योगिक नक्शे पर उभार दिया है। जहां तापीय परियोजना की दोनों इकाइयों से 1320 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है, वहीं अब सीमेंट उद्योग भी जिले की ताकत बनकर उभर रहा है।