KNEWS DESK- कश्मीर के कुलगाम जिले के आदिगाम देवसर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस दौरान भारतीय सेना के तीन जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
संयुक्त अभियान की शुरुआत
भारतीय सेना ने एक बयान में बताया कि “विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, आज भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अरिगाम, कुलगाम में एक संयुक्त अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। ऑपरेशन अभी भी जारी है।”
पुलिस की स्थिति
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया पर इस मुठभेड़ की जानकारी साझा करते हुए बताया कि “कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में मुठभेड़ हो रही है। पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर मौजूद हैं। आगे की जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।” इस बीच, आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी बुलाया गया है। सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां इस ऑपरेशन में सक्रिय रूप से शामिल हैं।
आतंकवाद पर कड़ी कार्रवाई
इस मुठभेड़ के साथ ही, पुलिस ने शुक्रवार को पुलवामा के अवंतीपोरा में एक टेरर मॉड्यूल का खुलासा करते हुए जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया। ये आरोपियों पर युवाओं को आतंकवाद की ट्रेनिंग देने का आरोप है। पुलिस ने इनसे पांच IED, 30 डेटोनेटर, IED की 17 बैटरी, दो पिस्टल, तीन मैगजीन, 25 राउंड, चार हैंड ग्रेनेड और 20 हजार रुपये की नकदी बरामद की है।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी आज जम्मू में विजय संकल्प रैली को करेंगे संबोधित