अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकवादी ढेर

KNEWS DESK-  आज कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। कोकरनाग इलाके में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है, जबकि कछवान क्षेत्र में हुई एक और मुठभेड़ में दो विदेशी आतंकियों (एफटी) के ढेर होने की खबर है। सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ स्थल पर तीन आतंकियों के मौजूद होने की सूचना है। सुरक्षा बलों में 19 आरआर और 7 पैरा ऑपरेशन में शामिल हैं।

श्रीनगर के खानयार में भी मुठभेड़

इसके पहले, श्रीनगर के खानयार इलाके में भी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इस मुठभेड़ में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन गोलीबारी जारी है।

जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में वृद्धि

जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकी घटनाओं में वृद्धि देखी गई है। सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 को अखनूर इलाके में आतंकियों ने एक सेना के वाहन पर हमला किया था, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। इस हमले में दो सैनिकों और दो स्थानीय पोर्टरों की मौत हो गई, और घायल एक और सैनिक ने अगले दिन दम तोड़ दिया, जिससे मरने वालों की संख्या पांच हो गई थी।

इस बढ़ती हिंसा के बीच सुरक्षाबल पूरे क्षेत्र में सक्रिय हैं और आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें-   शाहरुख खान के जन्मदिन पर ‘मन्नत’ के बाहर लगा फैंस का जमावड़ा, नई फिल्म का कर सकते हैं अनाउंसमेंट

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.