जालंधर पुलिस टीम और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो सदस्यों के बीच हुई मुठभेड़, दोनों अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

KNEWS DESK- आज यानी 21 जनवरी को जालंधर कमिश्नरेट पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार सुबह-सुबह पुलिस टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर में घायल हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है।

शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों अपराधी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य हैं। दोनों बदमाश हत्या, सुपारी किलिंग और ड्रग तस्करी की कई घटनाओं में शामिल थे।

जालंधर पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों के बीच मुठभेड़

पुलिस टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के बाद मौके पर भीड़ लग गई। साथ ही पुलिस मौका-ए वारदात का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कार के शीशे टूटे हुए नजर आ रहे हैं।

पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा कि जो गैंगस्टर पकड़े गए हैं. उनका संपर्क लॉरेंस बिश्नोई के साथ है। पकड़े गए बदमाश नितिन जालंधर का रहने वाला है और दूसरा अश्वनी गांव बुलोवाल का रहने वाला है। ये दोनों 2 लोगों की रेकी कर रहे थे और पुलिस ने इनका ट्रैप लगा रखा था।

ये भी पढ़ें-  अंतरिक्ष से ऐसा दिखता है भव्य राम मंदिर, ISRO ने दिखाई शानदार झलक

About Post Author