Election Results: एमपी, छत्तीसगढ़-राजस्थान में कमल का फूल खिलाते हुए बीजेपी आगे, तेलंगाना में कांग्रेस ने मारी बाजी

KNEWS DESK- चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर आज मतगणना जारी है| जहां मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी जीत की तरफ अपने कदम बढ़ा रही है| वहीं तेलंगाना में कांग्रेस अपनी सरकार बनाती नजर आ रही है| बता दें, अभी भी फाइनल नतीजे आना बाकी हैं|

आपको बता दें कि खबर लिखने तक मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की 230 सीटों में से बीजेपी ने 108 सीटों पर और कांग्रेस ने 35 सीटों पर अपना कब्ज़ा कर लिया है| वहीं बाकी सीटों का फाइनल नतीजा आना बाकी है|

वहीं राजस्थान की बात करें तो खबर लिखने तक राजस्थान की 199 सीटों में से बीजेपी ने 115 सीटों पर जीत दर्ज की| कांग्रेस अब तक 66 सीटें जीत चुकी है| वहीं बाकी सीटों का फाइनल नतीजा आना अभी बाकी है|

छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से खबर लिखने तक बीजेपी ने 28 सीटों पर अपना कब्ज़ा किया| वहीं कांग्रेस ने 19 सीटों पर जीत हासिल की|

बात करें तेलंगाना के 119 सीटों की तो यहां खबर लिखने तक BRS ने 31, कांग्रेस ने 55 और बीजेपी ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की है| वहीं अब फाइनल नतीजे का इन्तजार है|

About Post Author