KNEWS DESK- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के सातंवें दिन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी बात रखी। अखिलेश ने सदन में बोलते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। पेपर लीक मुद्दा, अयोध्या, जातिगत जनगणना, एमएसपी, ओपीएस, अग्निवीर योजना जैसे कई अहम मुद्दों पर अखिलेश ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा में मौजूदा भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि 2024 का आम चुनाव भारत के लिए ‘नैतिक जीत’ है और इसने भारत को ‘सांप्रदायिक राजनीति’ से मुक्त कर दिया है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस में भाग लेते हुए कन्नौज के सांसद ने कहा कि चुनाव परिणाम भारत के लिए नैतिक जीत है। यह अपनी सकारात्मक राजनीति के कारण जीता है।
उन्होंने कहा कि 4 जून वह दिन था जब भारत को सांप्रदायिक राजनीति से मुक्ति मिली। यह वह दिन था जब सांप्रदायिक राजनीति समाप्त हुई और सामुदायिक राजनीति शुरू हुई। इससे पहले सोमवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में भाजपा पर तीखा हमला किया और सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं पर सांप्रदायिक आधार पर लोगों को बांटने का आरोप लगाया। इस पर सत्ता पक्ष की ओर से भारी विरोध हुआ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता पर पूरे हिंदू समुदाय को हिंसक कहने के लिए हमला बोला।
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: अधूरे हाईवे पर टोल वसूली बंद किए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसान, जमकर किया हंगामा