KNEWS DESK- मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना समेत चारों राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे। आज यानी 3 दिसंबर को ये तस्वीर साफ हो जाएगी कि किस राज्य में किसकी सरकार बनेगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230, राजस्थान में 200, तेलंगाना में 119 और छत्तीसगढ़ में 90 सीटें हैं।
सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटों की गिनती
चार राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे। सुबह 8 बजे से चार राज्यों में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है।
नरोत्तम मिश्रा ने किया ये दावा
मध्य प्रदेश के मंत्री और बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि हम राज्य में 125-150 सीटें जीतेंगे। बीजेपी राज्य में सरकार बनाएगी।
नतीजों से पहले आतिशबाजी
विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर के बाहर पटाखे छोड़े जा रहे हैं। वहां हवन-पूजन भी जारी है। इस बीच राजस्थान और तेलंगाना में हलचल तेज है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही अपने विधायकों को बचाने के लिए सुपर एक्टिव दिख रही हैं।