KNEWS DESK- मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटों और छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के तहत 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान है। ऐसे में दोनों ही राज्यों में आज बुधवार (15 नवंबर) शाम 6 बजे के बाद चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज दोनों ही राज्यों में सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी हैं। कांग्रेस और बीजेपी के बीच यहां सीधा मुकाबला है, ऐसे में प्रचार पर सबसे ज्यादा फोकस इन्हीं दलों का है।
मोदी ने जनता को मौखिक रूप से दी है गाली – बघेल
प्रधानमंत्री मोदी के ‘मूर्खों के सरदार’ वाले बयान पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि, “उन्होंने जनता को मौखिक रूप से गाली दी है, हमारे नेता को मौखिक रूप से गाली दी है. पीएम मोदी इतने अहंकारी हो गए हैं कि वह अपने से आगे किसी को नहीं मानते हैं. अहंकार जब रावण का नहीं रहा तो मोदी का अहंकार कहां टिकेगा.”
कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस सरकार पर लगाए आरोप
कर्नाटक बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र का कहना है कि, “कांग्रेस विधायकों को फंडिंग नहीं मिल रही है. ये विधायक ही हैं जो सरकार को सबक सिखाएंगे. मैं बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को विश्वास में लेकर काम करूंगा. मैं देशभर में यात्रा करूंगा. मैं राज्य सरकार के खिलाफ लड़ूंगा.”
प्रियंका गांधी ने दतिया में की रैली
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्य प्रदेश के दतिया में बुधवार (15 नवंबर) को एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ”अमेठी के लोग उन्हें (राजीव गांधी को) डांटते थे और उनके मुंह पर कहते थे, ‘राजीव भैया, हम आपको प्यार देंगे लेकिन अगर आपने हमारी सड़कें ठीक नहीं कीं तो हम आपको वोट नहीं देंगे. वो पीएम थे लेकिन कभी गुस्सा नहीं करते थे, डांटते नहीं थे, सिर झुकाकर कहते थे ‘मैंने ऑर्डर दे दिया है लेकिन समय लग रहा है’… ये हमारे देश की परंपरा है, हमारे पूर्वजों की परंपरा है आजादी के लिए लड़ाई लड़ी ताकि लोगों के पास परम शक्ति और धन हो.”
जहां भ्रष्टाचार है, वहां कांग्रेस की सरकार है – अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर बुधवार (15 नवंबर) को छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, ”कांग्रेस की पहचान वंशवादी राजनीति और भ्रष्टाचार है. जहां भ्रष्टाचार है, वहां कांग्रेस की सरकार है. अब जब वे राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जनता को जवाब नहीं दे पा रहे हैं तो इतना गिर गए हैं कि अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं. सीएम भूपेश बघेल ने कई घोटाले और भ्रष्टाचार किए हैं और 17 नवंबर को उन्हें छत्तीसगढ़ की जनता को जवाब देना होगा. इसके बाद वे जेल जाएंगे और अदालत में भी जवाब देना होगा.”