KNEWS DESK- कोलकाता हाई कोर्ट के बुधवार यानि आज ताजा फैसले के बाद सीबीआई ने निलंबित टीएमसी नेता शाहजहां शेख को हिरासत में ले लिया है| संदेशखाली में ईडी अधिकारियों पर हुए हमले के मामले ने कोर्ट के आदेश के बाद सीआईडी ने सीबीआई को शेख की कस्टडी सौंपी।
आपको बता दें कि सीबीआई बीते मंगलवार को दो घंटे से अधिक समय के इंतजार के बाद भी पश्चिम बंगाल CID से निलंबित टीएमसी नेता शाहजहां शेख की हिरासत हासिल करने में विफल रही। सीआईडी ने कहा कि संदेशखाली के नेता को केंद्रीय एजेंसी को नहीं सौंपा गया क्योंकि राज्य सरकार कलकत्ता उच्च न्यायालय के एक आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय चली गई है|
बुधवार यानि आज एक निर्देश में, कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल सरकार को आदेश दिया कि वह संदेशखाली ईडी के आधिकारिक हमले के मामले के आरोपी शाहजहां शेख को शाम 4.15 बजे तक सीबीआई को सौंपें|
उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हमले के मामले को सीबीआई को स्थानांतरित करने और मुख्य आरोपी शाहजहां शेख की हिरासत केंद्रीय एजेंसी को सौंपने के अपने मंगलवार के फैसले को “तुरंत लागू” करें|