डूटा चुनाव 2025: एनडीटीएफ के वीएस नेगी बने अध्यक्ष, भगवा खेमे की बड़ी जीत

KNEWS DESK- दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) के चुनाव में इस वर्ष भी भगवा खेमा छाया रहा। भाजपा समर्थित शिक्षक संगठन एनडीटीएफ (National Democratic Teachers’ Front) के उम्मीदवार प्रोफेसर वीएस नेगी ने अध्यक्ष पद पर शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने वामपंथी शिक्षक संगठन डीटीएफ (Democratic Teachers’ Front) के उम्मीदवार प्रोफेसर राजीव रे को 638 वोटों से पराजित किया।

प्रो. नेगी को कुल 3766 वोट मिले, जबकि प्रो. राजीव रे को 2728 मत प्राप्त हुए। आम आदमी पार्टी समर्थित शिक्षक संगठन AADTA के राजेश झा को 1451 वोट मिले।

यह लगातार दूसरा वर्ष है जब एनडीटीएफ ने डूटा अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है। पिछले वर्ष प्रो. ए.के. भागी ने अध्यक्ष पद जीता था।

इस बार चुनाव में लगभग 84% मतदान हुआ। कुल 9,800 पात्र मतदाताओं में से 8,221 शिक्षकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह मतदान प्रतिशत 2023 में दर्ज 85.85% से थोड़ा कम रहा, लेकिन उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी।

मतदान गुरुवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक हुआ। दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्ट्स फैकल्टी और सत्यकाम भवन में स्थापित 32 मतदान केंद्रों पर शिक्षकों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। चुनाव को लेकर कैंपस में दिनभर चुनावी रंग छाया रहा।

रात 2 से 3 बजे के बीच डूटा अध्यक्ष पद के नतीजे घोषित किए गए। कार्यकारिणी के लिए हुए मतदान में 15 सदस्य चुने गए।

सबसे ज्यादा वोट आकांक्षा खुराना को मिले, जिन्हें 9576 मत प्राप्त हुए। उनके बाद रामानंद सिंह (9192) और मनीष कुमार (7372) रहे।

अन्य विजेता कार्यकारिणी सदस्य

साक्षी यादव (6612)

दिनेश कटारिया (6439)

अमित सिंह (6388)

बिमलेंदु (6081)

संजय कुमार (5862)

विश्वजीत मोहंती (5658)

छोटूराम मीणा (5632)

भूपेंद्र सिंह (5338)

यश यादव (5283)

वीएस दीक्षित (5238)

देवेंद्र के. राणा (4521)

धनराज मीणा (3949)

चुनाव के दौरान कैंपस का माहौल लोकतांत्रिक ऊर्जा से भरपूर रहा। सुबह से ही प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदान केंद्रों के बाहर नजर आए।
शिक्षकों ने बड़ी संख्या में आकर वोट डाले और अपने-अपने संगठनों को समर्थन दिया।

शुरुआती मतगणना से ही प्रो. नेगी को बढ़त मिलती रही, जो अंत तक बरकरार रही। पहले 1,000 मतों की गिनती तक वे लगभग 300 वोटों से आगे चल रहे थे।