KNEWS DESK- दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव 2025-26 के लिए आज मतदान हो रहा है। कुल 2.80 लाख छात्र-छात्राएं इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर 21 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन और चुनाव कार्यालय की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान को लेकर पूरे कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।
आज सुबह कॉलेजों में सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और सांध्य कॉलेजों में दोपहर 3:00 बजे से रात 7:30 बजे तक मतदान होगा। छात्रों से समय पर मतदान केंद्र पहुंचने और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेने की अपील की गई है।
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. राज किशोर शर्मा ने बताया कि इस बार कुल 52 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं और 711 ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) का इस्तेमाल किया जा रहा है। दिव्यांग छात्रों की सुविधा के लिए ग्राउंड फ्लोर पर विशेष मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
डूसू चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। नॉर्थ कैंपस, साउथ कैंपस समेत सभी प्रमुख कॉलेजों में दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है। बुधवार को कैंपस में फ्लैग मार्च भी किया गया। छात्र मार्ग पर बैरिकेडिंग कर दी गई है और बाहरी लोगों के प्रवेश पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। साथ ही, मतगणना स्थल – यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स स्टेडियम – की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
मतदान के लिए छात्रों को आवश्यक दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य है- दूसरे से चौथे वर्ष के छात्र: कॉलेज का आईडी कार्ड अनिवार्य। प्रथम वर्ष के छात्र: अगर कॉलेज आईडी नहीं है तो फीस रसीद, साथ में कोई वैध पहचान पत्र – आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड दिखाना अनिवार्य।
डूसू के पैनल (अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव) के लिए मतदान ईवीएम से कराया जाएगा, जबकि कॉलेज स्तर के काउंसलर के चुनाव के लिए बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा।
श्याम लाल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रबी नारायण कर ने जानकारी दी कि छात्रों को मतदान के लिए एसएमएस और ईमेल के जरिए सूचना भेजी गई है ताकि अधिक से अधिक छात्र इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग ले सकें। उन्होंने सभी छात्रों से अपील की है कि वे शांतिपूर्ण और जिम्मेदार तरीके से मतदान करें।
डूसू चुनाव की मतगणना 19 सितंबर को सुबह 9 बजे से यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू होगी। परिणाम आने के साथ ही नए छात्र प्रतिनिधियों का एलान किया जाएगा।