DUSU Election Result: कॉलेज यूनियन्स में ABVP ने किया क्लीन स्वीप, Conference Centre में हो रही काउंटिंग

KNEWS DESK- दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए मतदान शुक्रवार को संपन्न हो गया और अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे शनिवार यानि आज घोषित किए जाएंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रोफेसर चंद्रशेखर ने मतदान के 42 प्रतिशत रहने की घोषणा की है।

आपको बता दें कि 2019 में हुए आखिरी डूसू चुनाव में मतदान प्रतिशत 39.90 रहा था जबकि 2018 और 2017 में मतदान प्रतिशत क्रमश 44.46 और 42.8 फीसदी रहा था। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की दिन की पाली के छात्रों के लिए मतदान प्रक्रिया दोपहर एक बजे संपन्न हुई, वहीं शाम की पाली के छात्रों ने रात साढ़े सात बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

डूसू चुनाव में 24 उम्मीदवार मैदान में

दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह ने मतदान के दौरान मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। सिंह ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और चुनाव अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली। सिंह ने हंसराज कॉलेज और हिंदू कॉलेज में मतदान केंद्रों का दौरा किया और वहां मौजूद छात्रों से बातचीत भी की। डूसू चुनाव में 24 उम्मीदवार मैदान में हैं।

कॉलेज यूनियन्स  में ABVP ने किया क्लीन स्वीप 

कॉलेज यूनियन्स  में ABVP ने क्लीन स्वीप किया है।  ABVP को 32  जबकि NSUI को 17 कॉलेज यूनियन्स में बहुमत मिला है। एबीवीपी को रामजस और हंसराज सरीखे कॉलेज में बहुमत मिला है।

नॉर्थ कैंपस के Conference Centre में हो रही काउंटिंग

DUSU इलेक्शन के लिए काउंटिंग north Campus के Conference Centre में हो रही है। मौके पर Chief Election Officer Professor Chandrashekhar मौजूद हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं।

डुसू चुनावों के परिणाम के लिए मतगणना जारी

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना जारी है। यहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है। इन दोनों के लिए मैदान में एसएफआई और आईसा भी हैं।

About Post Author