KNEWS DESK- डूसू चुनाव वोटों की गिनती के 18 राउंड पूरे हो चुके हैं। आपको बता दें कि ABVP तीन सीटों पर आगे चल रही है, जबकि NSUI को एक सीट पर बढ़त मिली है लेकिन 8 राउंड की गिनती होनी बाकी है। इसके बाद फाइनल नतीजे घोषित किए जाएंगे लेकिन जिस तरीके ABVP की बढ़त देखने को मिल रही है उसके बाद ABVP ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।
ABVP ने जश्न मनाना किया शुरू
Celebrations have begun 🚩
ABVP towards a clean sweep in #DUSU 🔥 pic.twitter.com/fEbcSUFOoH— Diksha Verma (@dikshaaverma) September 23, 2023
बता दें कि लगभग 3 साल बाद डूसू के लिए एक बार फिर चुनाव हुए हैं और आज इन चुनावों का रिजल्ट आना है जिसे लेकर दिल्ली पुलिस ने कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। छात्र संघ में एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। छात्र संघ चुनाव के लिए इस बार एक लाख 17 हजार स्टूडेंट्स वोट डाले हैं, जिसके लिए 52 वोटिंग सेंटर बनाए गए थे और 173 ईवीएम के जरिय ये वोटिंग की गई थी।
ये हैं पिछले बार के नतीजे
साल 2019 DUSU चुनाव परिणामों में, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने चार में से तीन सीटें जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, जबकि नेशनल स्टूडेंट्स ऑफ इंडिया (NSUI) ने एक सीट हासिल की थी।
अध्यक्ष – अक्षित दहिया (एबीवीपी)
उपाध्यक्ष – प्रदीप तंवर (एबीवीपी)
सचिव – आशीष लांबा (एनएसयूआई)
संयुक्त सचिव – शिवांगी खरवाल (एबीवीपी)