चुनावों के दौरान लोगों ने हमारे संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था में अटूट आस्था दोहराई, मन की बात में बोले पीएम मोदी

KNEWS DESK- आज यानी 30 जून को पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’ मासिक रेडियो प्रसारण रविवार यानी आज फिर से शुरू हुआ। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों ने चुनावों के दौरान संविधान और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपना अटूट विश्वास जताया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि आज मैं देशवासियों को भी धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमारे संविधान और देश की लोकतांत्रिक प्रणाली में अपना अटूट विश्वास दोहराया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2024 का चुनाव दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव है। दुनिया के किसी भी देश में इतना बड़ा चुनाव कभी नहीं हुआ है, जिसमें 650 मिलियन लोगों ने वोट डाला हो।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं चुनाव आयोग और चुनावी प्रक्रिया से जुड़े सभी लोगों को बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री मोदी का मासिक ‘मन की बात’ प्रसारण आखिरी बार 25 फरवरी को प्रसारित किया गया था और फिर लोकसभा चुनावों के लिए ब्रेक ले लिया गया था। कार्यक्रम के 110वें एपिसोड में मोदी ने पहली बार मतदान करने वालों से चुनावों में रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने को कहा था और कहा था कि उनका पहला वोट देश के लिए होना चाहिए। चुनाव आयोग के आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के दिशा-निर्देशों में सरकारों से कहा गया है कि वे सरकारी कार्यक्रमों या सार्वजनिक वित्त पोषित मंचों का उपयोग किसी ऐसी चीज के लिए न करें, जिससे सत्तारूढ़ पार्टी को प्रचार या राजनीतिक लाभ मिलता हो।

ये भी पढ़ें-  T-20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या ने दी धांसू परफॉर्मेंस, क्रिकेटर की पत्नी नताशा स्टेनकोविक के सोशल मीडिया पर टिकी फैन्स की निगाहें

About Post Author