इजरायल-ईरान युद्ध आशंकाओं के चलते अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, तुरंत ईरान छोड़ने के दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क- इजरायल और ईरान के मध्य पनपे तनाव और हो रही भारी गोलाबारी और ड्रोन अटैक के चलते अमेरिका ने ईरान में निवासित अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर सतर्क रहते हुए जल्द से जल्द ईरान छोड़ने के निर्देश जारी किए है। आपको बता दें कि ईरान और इजरायल ने बीते तीन दिनों में अपने पर हमले तेज किए हैं। ईरान ने जहां इजरायल के अहम पोर्ट पर हमला किया है वहीं इजरायल ने भी पलटवार करते हुए ईरान के कई संवेदनशील ठिकानों को निशाना बनाया है।

तुरंत ईरान छोड़ने के दिए निर्देश

अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा:”अमेरिकी नागरिक किसी भी हाल में ईरान की यात्रा न करें। जो लोग पहले से वहां मौजूद हैं, वे जल्द से जल्द ईरान से निकल जाएं। जो नागरिक बाहर नहीं जा सकते, वे वहीं पर सुरक्षित जगह पर रहें। इसके अलावा अमेरिका की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि जब बहुत जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकले, अन्यथा घरों में ही रहें। बाहर निकलते समय पूरी सतर्कता का ध्यान रखें।

तेहरान के परमाणु केंद्रों पर पूरे हुए हमले

इजरायल सेना (आईडीएफ) ने रविवार को कहा कि उन्होंने तेहरान में परमाणु हथियार केंद्रों पर हमले पूरे कर लिए हैं। आईडीएफ ने कहा कि उन्होंने उस केंद्रों पर हमले किए, जहां से ईरान परमाणु हथियार बना सकता था। आईडीएफ ने ईरान के रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय को भी निशाना बनाया। ईरान ने भी इस्राइल पर हमले किए, जिसके बाद लाखों इस्राइली बंकरों में जाने को मजबूर हुए। ईरान के ताजा हमलों में इस्राइल में एक व्यक्ति की मौत हुई है और 19 लोग घायल हुए हैं।

इजरायल ने ईरानी रक्षा मुख्यालय को बनाया निशाना

ईरान की समाचार एजेंसी के मुताबिक इजरायल ने रविवार तड़के ताबड़तोड़ हवाई हमले किए हैं। इजरायल ने तेहरान स्थित ईरानी रक्षा मंत्रालय मुख्यालय को निशाना बनाया। इसके साथ ही ईरानी अधिकारियों ने यह भी कहा कि तेहरान के उत्तर-पश्चिम में शाहरान तेल डिपो पर भी इजरायल  ने हमला किया।