नशे में दरिंदगी: बड़े भाई ने छोटे भाई को कीचड़ में दबाकर ली जान, गांव में मचा कोहराम

आकाश रावत- कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र के पाराप्रतापुर गांव में मंगलवार की देर रात इंसानियत को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई। शराब के नशे में धुत एक बड़े भाई ने अपने सगे छोटे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। महज़ घरेलू विवाद के बीच जबशा की हद पार हुई, तो पूरा गांव सन्न रह गया। वारदात के बाद से गांव में मातम छाया हुआ है, हर किसी की आंखें नम हैं।

कुंदन शराब का था लती, आये दिन करता था कलेश

घटना देर रात करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है। गांव निवासी रामशंकर ने बताया कि उनके दो बेटे हैं, बड़ा बेटा कुंदन और छोटा बेटा विराट। कुंदन शराब का आदी था और आए दिन घर में झगड़ा करता था। मंगलवार को भी वह शराब पीकर घर लौटा और आते ही अपनी पत्नी सीता पर डंडे से हमला कर दिया। शोर सुनकर जब पिता रामशंकर बहू को बचाने पहुंचे, तो कुंदन ने उन पर भी हमला कर दिया। किसी तरह जान बचाकर रामशंकर मदद के लिए गांव की ओर भागे।

कीचड़ में पटक कर सिर को दबाये रखा

इसी बीच अंदर सो रहे विराट पर कुंदन का गुस्सा फूट पड़ा। उसने सो रहे छोटे भाई की चारपाई पलट दी और उस पर टूट पड़ा। जब विराट खुद को छुड़ाकर बाहर भागा, तो कुंदन ने उसका पीछा किया और घर के बाहर कीचड़ से भरी कच्ची सड़क पर उसे पटक दिया। इसके बाद उसने विराट का सिर कीचड़ में दबा दिया। कुछ ही मिनटों में विराट की सांसें थम गईं। शोर सुनकर ग्रामीण घर की ओर दौड़े। उन्होंने कुंदन को भागते देखा और दौड़ाकर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने किसी तरह विराट को कीचड़ से निकाला और चारपाई पर लिटाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी विराट की मौत हो चुकी थी।

घटना की जानकारी पर पहुंचे एसीपी, बुलाई फॉरेंसिक टीम

सूचना मिलते ही बिठूर थाना प्रभारी प्रेम नारायण विश्वकर्मा और टिकरा चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपी कुंदन को हिरासत में ले लिया गया। घटनास्थल की जांच के लिए एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार भी पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने साक्ष्य एकत्रित कर जांच शुरू कर दी है।

घर में मातम का माहौल

वहीं, घर में मातम का माहौल है। मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही सुबह विराट की बहन करिश्मा अपने ससुराल बिनौर से मायके पहुंची। घर की हालत देखकर वह गश खाकर गिर पड़ी। उसे ग्रामीणों ने संभाला। इंस्पेक्टर प्रेम नारायण विश्वकर्मा ने बताया कि “रात करीब डेढ़ बजे घटना की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर जांच की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।”