KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 23 फरवरी को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में पहुंचे यहां उन्होंने कहा कि काशी में चारों ओर विकास का डमरू बजा है। इतना ही नहीं उन्होंने काशी सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के टॉपर्स को सर्टिफिकेट भी दिया।
इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर भी दी। उन्होंंने लिखा युवा शक्ति विकसित भारत का आधार है। वाराणसी में काशी सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहा हूं।
युवा शक्ति विकसित भारत का आधार है। वाराणसी में काशी सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहा हूं। https://t.co/uNzFCCN3pv
— Narendra Modi (@narendramodi) February 23, 2024
इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि काशी तो भगवान शिव की नगरी है। इतना ही नहीं ये तो बुद्ध के उपदेशों की भी जमीन है। काशी की धरती से हमने बहुत कुछ समझा और सीखा है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि शिव की नगरी यानी काशी से निकले युवा पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति का झंडा फहराएंगे।
ये भी पढ़ें- सपा के राष्ट्रीय सचिव आबिद रज़ा का बयान, कहा -“PM मोदी का तीसरी बार भी प्रधानमंत्री बनना तय”