KNEWS DESK- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, राजनीतिक हलचल भी तेज होती जा रही है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धुले में एक विशाल चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के चुनाव प्रचार की शुरुआत की। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी रैली में राज्य की जनता का आभार व्यक्त किया और साथ ही महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार पर जमकर हमला बोला।
पीएम मोदी का महाराष्ट्र से आभार
प्रधानमंत्री मोदी ने सभा में उपस्थित लोगों से कहा कि जब भी मैंने महाराष्ट्र से कुछ मांगा, महाराष्ट्र के लोगों ने दिल खोलकर मुझे अपना आशीर्वाद दिया। 2014 के विधानसभा चुनाव में जब मैं यहां धुले आया था, तो मैंने आपसे भाजपा सरकार के लिए समर्थन मांगा था। आपने महाराष्ट्र के 15 साल के राजनीतिक कुचक्र को तोड़कर भाजपा को अभूतपूर्व जीत दिलाई। आज एक बार फिर मैं धुले की धरती पर आया हूं, और यहीं से मैं महाराष्ट्र में चुनाव अभियान की शुरुआत कर रहा हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य की जनता के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका आशीर्वाद भाजपा के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहा है।
महिलाओं को सशक्त बनाना है जरूरी
प्रधानमंत्री ने रैली में महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में केंद्र सरकार की योजनाओं को भी प्रमुखता से रखा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोग एक बार फिर भाजपा और एनडीए की विजय का शंखनाद करने जा रहे हैं। एक विकसित महाराष्ट्र और विकसित भारत के लिए हमारी बहनों और बेटियों का जीवन आसान बनाना, उन्हें सशक्त करना बहुत जरूरी है। जब महिलाएं आगे बढ़ती हैं, तो पूरा समाज तेजी से प्रगति करता है। इसीलिए पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले किए हैं।
आदिवासी समाज पर मोदी का जोर
प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा के विकास के एजेंडे में आदिवासी समाज को भी अहम स्थान दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा ‘सबका साथ-सबका विकास’ की नीयत से काम कर रही है। इस संकल्प का अहम हिस्सा हमारा आदिवासी समाज भी है। ये वही समाज है, जिनका देश की आज़ादी और इसके विकास में बड़ा योगदान रहा है। लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने कभी आदिवासी समाज के गौरव और स्वाभिमान पर ध्यान नहीं दिया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने आदिवासी समुदाय के विकास के लिए कई योजनाएं बनाई हैं, जिनसे इस समाज को समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।
ये भी पढ़ें- जाह्नवी कपूर ने हैदराबाद में हनुमान मंदिर के किए दर्शन, भक्ति भाव में डूबीं नजर आईं एक्ट्रेस