‘मत बनाओ RCB का कप्तान’, विराट कोहली की कप्तानी पर संजय मांजरेकर का बड़ा बयान

KNEWS DESK-  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने अपनी रिटेंशन लिस्ट का ऐलान कर दिया है, जिसमें विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया गया है। इस बीच, विराट कोहली की कप्तानी को लेकर एक बार फिर चर्चाएँ तेज हो गई हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने इस मुद्दे पर अपने विचार व्यक्त किए हैं, जो क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

संजय मांजरेकर का दृष्टिकोण

ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए, संजय मांजरेकर ने कहा कि विराट कोहली की कप्तानी का भार उनके प्रदर्शन पर असर डालता है। उन्होंने कहा, “एक बार के लिए विराट कोहली के कद को अपने दिमाग से निकाल दीजिए और केवल उनके प्रदर्शन पर ध्यान दीजिए। एक बल्लेबाज और कप्तानी करते हुए उनके रिकॉर्ड की तुलना कीजिए।”

मांजरेकर ने यह भी कहा कि पिछले साल विराट का स्ट्राइक रेट 150 था, जबकि पहले यह 130 से भी कम रहा करता था। इससे यह संकेत मिलता है कि उनकी बैटिंग शैली में बदलाव आया है, जो कप्तानी के प्रभाव को दर्शाता है।

टी20 में विराट की स्थिति

मांजरेकर ने यह स्पष्ट किया कि टी20 क्रिकेट में विराट कोहली अब पहले जैसे प्रभावी नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा, “क्या टी20 क्रिकेट में विराट कोहली अपनी छाप छोड़ सकते हैं? 95 प्रतिशत फैंस उन्हें कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं, लेकिन आंकड़ों के आधार पर उनकी कप्तानी खास नहीं रही।”

विराट का आईपीएल करियर

विराट कोहली ने अपना पूरा आईपीएल करियर आरसीबी के लिए समर्पित किया है। उन्होंने अब तक 252 मैच खेले हैं, जिसमें 8,004 रन बनाकर एक शानदार औसत 38.67 रखा है। इस दौरान, उन्होंने 8 शतक और 55 फिफ्टी भी लगाई हैं। आरसीबी ने उन्हें आईपीएल 2025 के लिए 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, जो उनकी क्रिकेटिंग योग्यता का प्रमाण है।

आगे का रास्ता

विराट कोहली की कप्तानी पर चल रही चर्चा और संजय मांजरेकर के बयान ने निश्चित रूप से क्रिकेट प्रेमियों के बीच एक नई बहस को जन्म दिया है। अब यह देखना होगा कि विराट अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी की भूमिका में कैसे प्रदर्शन करते हैं और क्या वे एक बार फिर से टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी संभालेंगे। आने वाले आईपीएल सीजन में आरसीबी और विराट कोहली के फैंस की निगाहें इस पर रहेंगी।

ये भी पढ़ें-  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में CM योगी को मिली अहम जिम्मेदारी, राज्य में करेंगे 15 रैलियां

About Post Author