KNEWS DESK, हर साल स्वतत्रंता दिवस का जश्न लाल किले पर प्रधानमंत्री की मौजूदगी में जोरों शोरों से मनाया जाता है। यदि आप भी इसे लाइव लाल किले में जाकर देखना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन पास बनवाकर कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
15 अगस्त पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से देश को संबोधित करते हुए झंडारोहण करेंगे। जिसको आप टीवी पर घर से देख सकते हैं। वहीं अगर आप इस प्रोग्राम को लाइव देखना चाहते हैं तो आप पास बनवाकर 15 अगस्त के कार्यक्रम का लुफ्त लाल किला जाकर उठा सकते हैं। यदि आपका पास बना है तो आप बिना किसी रुकावट के लाल किले में प्रवेश कर सकते हैं।
कैसे बनता है कार्यक्रम के लिए पास?
लाल किले पर होने वाला ये कार्यक्रम सार्वजनिक होता है। इसमें आम आदमी भी हिस्सा ले सकते हैं। बस आपका पास बना होना चाहिए। पास बनवाने के लिए अगर आपको ऑनलाइन माध्यम से पास बनवाना हैं तो आपको सरकारी वेबसाइट आमंत्रण पर लॉग इन करना होगा, जहां जाकर कुछ डिटेल देकर आपका पास बना सकते हैं। इसके लिए आपको https://e-invitations.mod.gov.in/login पर जाना होगा। इसके बाद अपने फोन नंबर और ओटोपी के जरिए आप यहां लॉग इन कर सकते हैं और इसके बाद अपनी डिटेल देकर पास बनवा सकेंगे। फिर आपको ई पास मिल जाएगा, जिसमें क्यूआर कोड के जरिए एंट्री होती है और आपके ब्लॉक आदि की जानकारी होती है।बता दें कि आम तौर पर 15 अगस्त के कार्यक्रम के लिए तीन तरह के पास बनाए जाते हैं। इसमें अलग-अलग कैटेगरी में 20 रुपये, 100 रुपये और 500 रुपये वाले पास बनते हैं। फिर टिकट के हिसाब से बैठने की व्यवस्था की जाती है। वहीं, ऑफलाइन पास बनवाने के लिए आप सेना भवन और कई अन्य जगहों से भी टिकट ले सकते हैं। जिसके बाद आप इन टिकटों को दिखाकर प्रोग्राम में एंट्री कर लेंगे।