डिंपल यादव ने महाकुंभ की तैयारियों पर बीजेपी पर कसा तंज, कहा- ‘वोट बटोरने के लिए धर्म का सहारा ले रही है BJP’

KNEWS DESK – समाजवादी पार्टी (SP) की सांसद डिंपल यादव ने उत्तर प्रदेश में आगामी महाकुंभ के आयोजन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी धर्म के नाम पर केवल वोट बैंक की राजनीति कर रही है और राज्य की वास्तविक समस्याओं से उसे कोई फर्क नहीं पड़ता।

महाकुंभ की तैयारियों पर सवाल

डिंपल यादव ने महाकुंभ के आयोजन को लेकर कहा कि बीजेपी सिर्फ धर्म के नाम पर एजेंडा चला रही है, जबकि राज्य के युवाओं को रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा, किसानों की समस्याएं और अन्य बुनियादी मुद्दों पर सरकार का ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा, “बीजेपी को उत्तर प्रदेश में हो रहे घटनाक्रमों की कोई परवाह नहीं है। उनकी एकमात्र चिंता चुनावी लाभ हासिल करना है।”

महाकुंभ की तैयारियों पर डिंपल यादव ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा किए जा रहे इंतजाम नाकाफी हैं। “बहुत से लोग कह रहे हैं कि महाकुंभ की तैयारी उस स्तर पर नहीं हो रही है, जिस तरह की जरूरत थी। यूपी देश के बड़े राज्यों में से एक है और बीजेपी को इस आयोजन के लिए बड़ी तैयारी करनी चाहिए थी। लेकिन जिस तरीके से सरकार ने इंतजाम किए हैं, उससे लोग निराश हैं।”

इससे पहले, समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महाकुंभ के दौरान बनाए गए पुलों की गुणवत्ता पर सवाल उठाया था। इस पर डिंपल यादव ने कहा कि जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे, तो महाकुंभ की व्यवस्था बेहद अच्छी थी और उस समय किए गए इंतजामों को सभी ने सराहा था। लेकिन इस बार की सरकार वह स्तर नहीं बना पाई।

लोकसभा में अखिलेश-डिंपल की जोड़ी, पहले ये कपल भी रह चुके हैं सांसद -  akhilesh yadav dimple yadav history of couple in loksabha together ntc -  AajTak

बीजेपी की राजनीतिक रणनीति पर तंज

डिंपल यादव ने बीजेपी की राजनीति पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी अब केवल धर्म के मुद्दे पर राजनीति कर रही है। “भा.ज.पा. और उनकी सरकार को यह समझ आ गया है कि अब धर्म के मुद्दे को उठाए बिना उन्हें वोट नहीं मिलेंगे। वे जनता को भ्रमित कर रहे हैं, लेकिन आज के समय में जनता पूरी तरह से उनसे निराश हो चुकी है,” डिंपल ने कहा।

सांसद ने संसद परिसर में हाल की धक्का-मुक्की की घटना पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह पूरी तरह से संसदीय नियमावली के खिलाफ था। “यह बीजेपी सरकार की नाकामी को दिखाता है कि संसद में किस तरह का आचरण हो रहा है,” उन्होंने कहा।

प्रदेश की जनता के लिए सपा की चिंता

डिंपल यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य के लोग अब समझ चुके हैं कि बीजेपी सरकार केवल वोट बैंक की राजनीति करती है। “उत्तर प्रदेश के लोग अब इस सरकार से निराश हो चुके हैं। केवल धर्म के नाम पर राजनीति करना अब काम नहीं आने वाला,” डिंपल ने कहा।

About Post Author