धर्मेंद्र के निधन की खबर अफवाह साबित, बेटी ईशा देओल ने दी सफाई, कहा, ‘पापा बिल्कुल ठीक हैं’

KNEWS DESK- बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रही निधन की खबरें पूरी तरह झूठी साबित हुई हैं। सोमवार शाम से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही थी कि 89 वर्षीय अभिनेता का निधन हो गया है। लेकिन इन सभी अफवाहों पर उनकी बेटी ईशा देओल ने विराम लगाते हुए साफ किया है कि उनके पिता सुरक्षित और स्वस्थ हैं।

ईशा देओल ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा- “सोशल मीडिया को गलत खबरें फैलाने की ज़रूरत से ज़्यादा जल्दी है। मेरे पिता ठीक हैं और रिकवर कर रहे हैं। हम सभी से गुजारिश करते हैं कि हमारे परिवार को थोड़ी प्राइवेसी दें। सभी की दुआओं और चिंता के लिए शुक्रिया।”

बीते दिनों धर्मेंद्र को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुरुआत में उनकी हालत नाजुक बताई गई थी, जिसके बाद परिवार और करीबी दोस्तों ने अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल लिया।

अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, अब उनकी सेहत में सुधार हो रहा है और डॉक्टर लगातार निगरानी रख रहे हैं। धर्मेंद्र की टीम ने भी एक बयान जारी कर कहा है कि “धर्मेंद्र जी की तबीयत पहले से काफी बेहतर है। वे रिकवर कर रहे हैं और परिवार के साथ हैं।”

बीते दिन सलमान खान, जो धर्मेंद्र को अपने पिता समान मानते हैं, अस्पताल में उनसे मिलने पहुंचे थे। इसके अलावा शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान के साथ और हेमा मालिनी भी पति धर्मेंद्र से मिलने पहुंची थीं।

धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरों के बाद सोशल मीडिया पर भारी भ्रम की स्थिति बन गई थी। कई फैन पेजों और पोस्ट्स में श्रद्धांजलि संदेश तक साझा किए जाने लगे। हालांकि ईशा देओल के स्पष्टीकरण के बाद स्थिति स्पष्ट हो गई है।