धर्मेंद्र–दिलीप कुमार की अनोखी दोस्ती: जब 18 साल का नौजवान बिना अनुमति पाली हिल स्थित बंगले में घुस गया था

डिजिटल डेस्क- बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र के जीवन में कई दिलचस्प किस्से हैं, लेकिन उनकी और ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार की दोस्ती की कहानी किसी फिल्मी प्लॉट से कम नहीं। धर्मेंद्र खुद कई इंटरव्यू में स्वीकार कर चुके हैं कि दिलीप साहब उनके लिए सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि प्रेरणा का स्रोत थे। दोनों के बीच का अपनापन इतना गहरा था कि इसकी शुरुआत भी बेहद अनोखे और चौंकाने वाले अंदाज में हुई।

सीधे दिलीप कुमार के बेडरूम में पहुँच गए थे धर्मेंद्र

यह किस्सा 1952 का है, जब धर्मेंद्र कॉलेज में सेकंड ईयर के छात्र थे। पहली बार लुधियाना से मुंबई आए युवा धर्मेंद्र के मन में सिर्फ एक इच्छा थी अपने आदर्श दिलीप कुमार से मिलने की। फिल्म ‘शहीद’ में दिलीप साहब की एक्टिंग देखकर तो वे इतने प्रभावित हुए थे कि उन्हें लगता था दोनों में कुछ समानता है। मुंबई पहुँचते ही वे अगले दिन बांद्रा के पाली माला स्थित दिलीप कुमार के घर जा पहुँचे। गेट खुला था, गार्ड नहीं था, तो वे सीधे अंदर चले गए। सीढ़ियाँ चढ़ीं और एक कमरे तक जा पहुँचे, जो कि खुद दिलीप कुमार का बेडरूम था। धर्मेंद्र के अनुसार, “मैंने उन्हें सोते देखा और तभी वह उठ गए। मुझे सामने खड़ा देखकर उनका चेहरा हैरानी से भर गया। मैं डर गया और तुरंत नीचे भागा।” शर्मिंदगी से भरकर धर्मेंद्र एक कैफे में पहुँच गए और लस्सी पीते हुए खुद को कोसते रहे कि बिना पूछे घर में घुस जाना कितनी बड़ी गलती थी।

“पंजाब में घर खुले होते हैं…”

धर्मेंद्र ने बाद में बताया कि उन्हें लगा था कि मुंबई में भी घर वैसे ही खुले होंगे जैसे पंजाब में होते हैं, जहाँ लोग बिना हिचक घर में आ-जा सकते हैं। लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि यह आम आदमी का घर नहीं, बल्कि सुपरस्टार दिलीप कुमार का बंगला है। छह साल बाद किस्मत ने एक नया मोड़ लिया। धर्मेंद्र यूनाइटेड प्रोड्यूसर्स–फिल्मफेयर टैलेंट कॉन्टेस्ट जीत गए। मेकअप रूम में उनकी मेकअप आर्टिस्ट निकली, दिलीप कुमार की बहन फरीदा। उन्होंने धर्मेंद्र की विनती पर उनकी मुलाकात दिलीप कुमार से तय कर दी। अगले दिन धर्मेंद्र को 48 पाली हिल बुलाया गया। इस बार दिलीप साहब ने उन्हें बड़े प्यार से गले लगाया, लॉन में बैठकर अपने संघर्ष के दिनों की बातें साझा कीं और धर्मेंद्र ने बड़े सम्मान से सब सुना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *