डिजिटल डेस्क- पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और गुरदासपुर से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया है कि उनके बेटे उदयवीर सिंह रंधावा को जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से जान से मारने की धमकी मिली है। उनका यह बयान फतेहगढ़ चूड़ियां कस्बे में हुई गोलीबारी की घटना के बाद आया है।
क्या है पूरा मामला?
गुरुवार को फतेहगढ़ चूड़ियां स्थित एक दुकान पर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की। सांसद रंधावा ने बताया कि उनका एक समर्थक उनके बेटे से मिलने उसी दुकान पर गया था। मुलाकात के करीब एक घंटे बाद गोलियां चलीं। इस घटना के बाद ही जग्गू भगवानपुरिया की धमकी सामने आई।

रंधावा ने अपनी पोस्ट में कहा, “मैं इस समय संसद सत्र के लिए दिल्ली में हूँ, लेकिन कोई गैंगस्टर मुझे हिला नहीं सकता। भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने पंजाब को गैंगस्टरों का स्वर्ग बना दिया है, जहाँ कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।”
दुकान पर चलाई गईं गोलियां
घटना गुरुवार सुबह करीब 11 बजे फतेहगढ़ चूड़ियां स्थित परमिंदर सिंह की दुकान ‘सरदार टर्बन हाउस’ में हुई। मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने दुकान पर गोलियां चलाईं, जिससे शीशा टूट गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पता चला है कि सांसद रंधावा के बेटे उदयवीर सिंह गोलीबारी से कुछ घंटे पहले दुकान पर आए थे। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी विपन कुमार और फतेहगढ़ चूड़ियां थाने के एसएचओ प्रभजोत सिंह मौके पर पहुँचे। पुलिस ने दुकानदार के बयान दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। अभी तक हमलावरों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।