KNEWS DESK… आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तैयारियों में जुटी विपक्षी पार्टियों के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी को लेकर उठ रहे सवालों पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने फुल स्टॉप की कोशिश की है. विपक्षी नेताओं के गठबंधन I.N.D.I.A की मुंबई में चल रही बैठक में शामिल होने पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव के बाद प्रधानमंत्री का चुनाव किया जाएगा. इसके साथ ही राहुल गांधी, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार जैसे नेताओं के समर्थकों के मंसूबे पर कुछ समय के लिए विराम लग गया है. इन तमाम नेताओं के समर्थक लगातार इन्हें विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की मांग कर रहे हैं.
दरअसल आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने कहा कि जो सांप्रदायिक शक्तियां हैं, जो देश में दंगा फसाद कराने का काम करती हैं. भाई को भाई से लड़ाने का काम करती हैं। देश के संविधान पर खतरा है, लोकतंत्र पर खतरा है, उन शक्तियों से लड़ने के लिए हम लोग एक हुए हैं. देश की जनता चाहती थी कि हम आगे आने वाले चुनाव को देखते हुए हम इस प्रकार का गठबंधन बनाएं। उसी के तहत हमारी तीसरी बैठक मुंबई में हो रही है। हम सब मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी पर बात करेंगे. विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के सवाल पर तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि ये सभी जानते हैं कि जो प्रक्रिया है किस प्रकार से प्रधानमंत्री को चुना जाता है. किस हिसाब से चुनकर आते हैं. जो सांसद बनेंगे वह अपना नेता चुनेंगे. वह तो बाद की बात है. लेकिन जो भी होगा नरेंद्र मोदी से ईमानदार होगा, सच्चा होगा और जनता के प्रति वफादार होगा. LPG सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बेवकूफ बनाने वाली बात है. माना कि हम आपकी जेब से 5000 रुपये ले लें और 200 रुपये वापस कर दें, तो यह फायदा हुआ या नुकसान हुआ. देश की जनता जान रही है. अभी कुछ राज्यों में चुनाव है, इसको देखते हुए ये लोग कर रहे हैं. जिस हिसाब से कीमतों में तेजी आई है. जहां जिस हिसाब से गैस की कीमतों को बढ़ाया गया, फिर उसमें कुछ कम कर देते हैं तो इसका कोई मतलब नहीं है.