दिल्ली में प्रदूषण पर बुरा हाल, आनंद विहार में AQI 400 पार, पांच इलाकों में रेड अलर्ट जारी

KNEWS DESK- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति शनिवार को भी गंभीर बनी हुई है। शहर के अधिकांश इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 200 से ऊपर दर्ज किया गया है, जिससे हवा “खराब” से “बहुत खराब” श्रेणी में पहुंच गई है। वहीं कुछ इलाकों में हालात चिंताजनक स्तर पर हैं — विशेष रूप से आनंद विहार, जहां AQI 411 दर्ज किया गया है, जो ‘गंभीर’ (Severe) श्रेणी में आता है।

दिल्ली के कई इलाकों में सुबह से ही धुंध और प्रदूषण की मोटी परत छाई रही। बढ़ते प्रदूषण के चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और गले में खराश जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

हालांकि शुक्रवार की तुलना में आज हवा की गुणवत्ता में हल्का सुधार देखा गया है, लेकिन अब भी स्थिति सामान्य से काफी दूर है। प्रदूषण नियंत्रण के लिए GRAP-2 (ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान) के तहत स्प्रिंकलर मशीनों के जरिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है ताकि धूल कणों को कम किया जा सके।

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक—

रेड अलर्ट वाले इलाके (AQI 300–400 के बीच)-

  1. शादीपुर – 328
  2. बवाना – 318
  3. वजीरपुर – 314
  4. चांदनी चौक – 304
  5. पंजाबी बाग – 301

ये इलाके “बहुत खराब से गंभीर” श्रेणी में हैं, जहां हवा में प्रदूषण का स्तर खतरनाक है।

ऑरेंज अलर्ट वाले इलाके (AQI 200–300 के बीच)-

इनमें कुल 28 इलाके शामिल हैं, जैसे —

अलीपुर – 289

NSIT द्वारका – 212

ITO – 252

सिरी फोर्ट – 268

मंदिर मार्ग – 206

आरके पुरम – 271

आया नगर – 224

लोधी रोड – 218

नॉर्थ कैंपस – 239

CRRI मथुरा रोड – 256

पूसा रोड – 208

आईजीआई एयरपोर्ट – 224

नेहरू नगर – 274

ये सभी क्षेत्र “बहुत खराब” श्रेणी में आते हैं, जहां लंबा समय बिताना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।