Delhi Weather Update: राजधानी में गिरेंगे ओले, IMD ने जारी किया अलर्ट

KNEWS DESK- दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह मौसम ने अचानक करवट ले ली। कई इलाकों में बादलों की गरज, बिजली की चमक और बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजधानी के कई हिस्सों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी करते हुए रेड और ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है। उत्तर-पश्चिम, पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम, बाहरी उत्तरी और मध्य दिल्ली के कुछ इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया, जबकि उत्तर-पूर्वी, पूर्वी दिल्ली और शाहदरा में ऑरेंज अलर्ट लागू रहा।

आईएमडी के अनुसार, सुबह 8:30 से 11:30 बजे के बीच दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। पालम में 3.4 मिमी, रिज में 3.0 मिमी और पीतमपुरा में 2.0 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा जनकपुरी में 1.5 मिमी, मयूर विहार में 1.0 मिमी और आयानगर में 0.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि सफदरजंग और लोधी रोड में केवल बूंदाबांदी देखने को मिली।

मौसम विभाग ने बताया कि कुछ इलाकों में बिजली गिरने के साथ ओलावृष्टि और तेज बारिश की संभावना है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। नरेला, बवाना, अलीपुर, कंझावाला, रोहिणी, मुंडका और जाफरपुर जैसे क्षेत्रों में गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई। विभाग के मुताबिक दोपहर तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं।

तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। गौरतलब है कि 23 जनवरी को दिल्ली में पिछले दो वर्षों की जनवरी माह की सबसे ज्यादा बारिश हुई थी, जिससे तापमान में तेज गिरावट आई थी और प्रदूषण से कुछ राहत मिली थी।

हालांकि, कुछ दिनों की साफ हवा के बाद मंगलवार को प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर ऐप के अनुसार, दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। राजधानी के 23 निगरानी केंद्रों पर हवा बेहद खराब, 13 केंद्रों पर खराब और तीन केंद्रों पर मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *