KNEWS DESK- दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव की मतगणना आज (25 नवंबर 2024) डीयू के कॉन्फ्रेंस सेंटर में शुरू हो चुकी है। सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू हुई इस प्रक्रिया में ताजा अपडेट के मुताबिक, एनएसयूआई के रौनक खत्री एबीवीपी के ऋषभ चौधरी से सात राउंड के बाद आगे चल रहे हैं। दोनों के बीच कांटे की टक्कर जारी है। वहीं, उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के भानु प्रताप काफी आगे हैं, और सचिव पद पर एबीवीपी की मित्रवन्दा भी प्रतिस्पर्धा में सबसे आगे हैं। सह सचिव पद पर एनएसयूआई के लोकेश काफी आगे चल रहे हैं।
मतगणना की निगरानी के लिए डीयू प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। इस दौरान 14 सीसीटीवी कैमरे और 8 वीडियो कैमरे लगाए गए हैं ताकि सभी प्रक्रियाएं पारदर्शी और निष्पक्ष रहें। मतगणना के दिन, परीक्षा विभाग के स्ट्रांग रूम को सुबह सात बजे उम्मीदवारों की मौजूदगी में खोला गया और इसके बाद 500 ईवीएम को कॉन्फ्रेंस सेंटर में लाया गया।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से, डूसू चुनाव के मतगणना केंद्र के आस-पास के क्षेत्रों में बैरिकेडिंग की गई है, जैसे छात्र मार्ग, पटेल चेस्ट और रामजस कॉलेज। इन क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही भी प्रतिबंधित रहेगी। केवल छात्र ही इन मार्गों पर कक्षाओं के लिए आ-जा सकेंगे।
नतीजे घोषित होने के बाद विजेताओं को रैली निकालने की अनुमति नहीं होगी, और लाउडस्पीकर तथा ढोल बजाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। उम्मीदवारों से इसके लिए शपथ पत्र लिया गया है, और नियमों का उल्लंघन करने पर उनका निर्वाचन रद्द भी किया जा सकता है। इस बार की मतगणना के दौरान पुलिस की तैनाती कड़ी रखी गई है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
इससे पहले, डूसू चुनाव के परिणाम 28 सितंबर को घोषित होने थे, लेकिन दिल्ली विश्वविद्यालय और अन्य क्षेत्रों में पोस्टरों और बैनरों से गंदगी फैलने के कारण उच्च न्यायालय ने परिणामों की घोषणा पर रोक लगा दी थी। इसके बाद सफाई प्रक्रिया के बाद 26 नवंबर तक मतगणना की अनुमति दी गई, और 25 नवंबर को इसका आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें- वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ का पहला गाना हुआ रिलीज, दिलजीत दोसांज ने अपनी आवाज का चलाया जादू