स्वाति मालीवाल केस में सीएम केजरीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस किए जब्त

KNEWS DESK- राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने सीएम हाउस के सीसीटीवी डीवीआर जब्त कर लिए। बता दें कि एसएचओ सिविल लाइन के साथ- साथ पूरे केस को लीड करने वाले अतिरिक्त डीसीपी नॉर्थ पहुंची थीं। इस मामले में ये उम्मीद लगाई जा रही है कि विभव को सीएम हाउस लाया जा सकता है।

इस मामले में जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है। आरोपी विभव कुमार ने अपने फोन को मुंबई में फॉर्मट किया था ऐसे कहा तो ये भी जा रहा है कि दिल्ली पुलिस विभव को मुंबई लेकर जा सकती है। सीएम हाउस में घटना के दिन क्या हुआ था पुलिस इसे समझने के लिए क्राइम सीन को भी रिक्रिएट कर सकती है।

बता दें कि इस मामले में एक के बाद एक अपडेट भी सामने आ रहा है स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एक दौर था जब हम सब निर्भया को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर निकलते थे और आज 12 साल बाद सड़क पर निकले हैं ऐसे आरोपी को बचाने के लिए जिसने सीसीटीवी फुटेज गायब किया और फोन फॉर्मट किया। काश इतना जोर मनीष सिसोदिया के लिए लगाया होता तो आज मेरे साथ ये सब नहीं होता।

ये भी पढ़ें-  कातिलाना अदाओं के साथ नजर आईं अनन्या पांडे, एक्ट्रेस की बिखरी जुल्फों ने फैंस को बनाया दीवाना

About Post Author