दिल्ली: कोचिंग हादसे पर अधिकारियों ने कहा – “कोचिंग संस्था वहां पर अवैध रूप से लाइब्रेरी चला रही थी”

KNEWS DESK – सेंट्रल दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में शनिवार को भारी बारिश के बाद राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया, इससे वहां कई छात्र फंस गए। जिसमें डूबने से सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई।

दिल्ली: बेसमेंट में 12 फीट पानी, बुलाने पड़े डाइवर्स, राजेंद्र नगर के IAS  कोचिंग सेंटर में आई 'लापरवाही की बाढ़' ने ले ली 3 UPSC छात्रों की जान -  delhi ...

बेसमेंट को केवल पार्किंग और स्टोर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता था

बता दें कि दिल्ली कोचिंग हादसे की जांच कर रहे अधिकारियों ने रविवार को कहा कि ओल्ड राजेंद्र नगर में जिस कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में हादसा हुआ, वहां लाइब्रेरी अवैध रूप से चलाई जा रही थी। दिल्ली कोचिंग हादसे में सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी करने वाले तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी। ये हादसा जिस राव आईएएस कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग में हुआ, उसके बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन और फायर डिपार्टमेंट के एनओसी की जांच में पता चला कि बेसमेंट को केवल पार्किंग और स्टोर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता था लेकिन कोचिंग संस्था वहां पर अवैध रूप से लाइब्रेरी चला रही थी। तीन मंजिला कोचिंग सेंटर का बिल्डिंग प्लान 2021 मे एमसीडी से पास किया था।

बेसमेंट में थे छात्र, कुछ मिनटों में भर गया 12 फुट पानी... दिल्ली के UPSC  कोचिंग सेंटर में हुए हादसे की पूरी कहानी - delhi flash flood in rajendra  nagar coaching centre

बेसमेंट मेंअवैध तरीके से चल रही थी लाइब्रेरी 

जांच के बाद एमसीडी अधिकारी ने कहा कि कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग कंप्लीशन सर्टिफिकेट में साफ लिखा है कि बेसमेंट का इस्तेमाल केवल पार्किंग और स्टोरेज के लिए किया जा सकता है। इसका मतलब है कि बेसमेंट में लाइब्रेरी अवैध तरीके से चल रही थी। सेंट्रल दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में शनिवार को भारी बारिश के बाद राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया, जिसमें डूबने से सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई।

Delhi IAS Coaching Center Tragedy: Three Aspiring Civil Servants Die in  Flooded Basement | 10 Points

एनओसी में बेसमेंट को स्टोर रूम के रूप में दिखाया

एमसीडी कमिश्नर अश्विनी कुमार ने जून में कार्यभार संभालने के बाद निगम के बिल्डिंग डिपार्टमेंट के कई अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया था। दिल्ली फायर सर्विसेज के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि कोचिंग सेंटर ने फायर डिपार्टमेंट के कई नियमों का उल्लंघन किया था।

गर्ग ने कहा कि इमारत के पास फायर एनओसी है, लेकिन एनओसी में उन्होंने बेसमेंट को स्टोर रूम के रूप में दिखाया था। जबकि कोचिंग मैनेजमेंट बेसमेंट का इस्तेमाल लाइब्रेरी के तौर पर कर रहा था, जो एनओसी का उल्लंघन है। उन्होंने आगे कहा कि बेसमेंट से पानी निकालने का कोई इंतजाम नहीं था। वहां के लोगों ने शिकायत की है कि ओल्ड राजेंद्र नगर में कई दूसरा कोचिंग संस्थान भी बेसमेंट में चल रहे हैं।

About Post Author