KNEWS DESK- दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (MCD) के 12 वार्डों में हुए उपचुनाव का परिणाम आज घोषित किया जाएगा। इन सभी वार्डों में 38.51 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ, जिसे शांतिपूर्ण और बिना किसी शिकायत के संपन्न होने की जानकारी स्टेट इलेक्शन कमीशन ने दी है। बता दें कि सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है।

इन वार्डों में मुंडका, शालीमार बाग–B, अशोक विहार, चांदनी चौक, चांदनी महल, द्वारका–B, ढिचाऊ कलां, नारायणा, संगम विहार–A, दक्षिणपुरी, ग्रेटर कैलाश और विनोद नगर शामिल हैं। उपचुनाव में कुल 51 उम्मीदवार मैदान में हैं—इनमें 26 महिलाएं और 25 पुरुष शामिल हैं।
दिल्ली के राउज एवेन्यू काउंटिंग सेंटर में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। अधिकारियों के अनुसार, काउंटिंग के लिए सभी ज़रूरी व्यवस्थाएँ पूरी कर ली गई हैं। काउंटिंग स्थल के आसपास बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था की स्थिति न बने।
काउंटिंग के दौरान प्रत्येक राउंड के नतीजे क्रमवार घोषित किए जाएंगे और दोपहर तक परिणाम साफ़ होने की उम्मीद है। राजनीतिक दलों की निगाहें इन उपचुनावों पर टिकी हैं, क्योंकि इन्हें आगामी राजनीतिक समीकरणों के संकेतक के रूप में देखा जा रहा है।