दिल्ली: भारत के दौरे पर मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, राष्ट्रपति भवन में हुआ औपचारिक स्वागत

KNEWS DESK – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का औपचारिक स्वागत किया। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए।

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू तनावपूर्ण संबंधों को सुधारने के लिए महत्वपूर्ण  राजकीय यात्रा पर भारत पहुंचे | नवीनतम समाचार भारत ...

राष्ट्रपति भवन में किया गया स्वागत

आपको बता दें कि सोमवार को मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति मुइज्जू और उनकी पत्नी साजिदा मोहम्मद का गर्मजोशी से स्वागत किया। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू मालदीव में बढ़ते आर्थिक संकट के बीच भारत के साथ तनावपूर्ण संबंधों को ठीक करने के लिए रविवार को चार दिन के दौरे पर दिल्ली पहुंचे।

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू का राष्ट्रपति भवन में स्वागत, आज PM Modi के  साथ होगी द्विपक्षीय

हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता 

राष्ट्रपति मुइज्जू और उनकी पत्नी ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि देने के बाद, मुइज्जू ने विजिटर्स पुस्तिका पर हस्ताक्षर भी किए। इसके बाद, मुइज्जू और पीएम मोदी के बीच हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता की जाएगी, जिसमें दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा होगी। इस दौरान भारत की तरफ से द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में समझौतें होने की उम्मीद है। मालदीव के राष्ट्रपति गुरुवार तक भारत में रहेंगे। इस दौरान वो मुंबई और बेंगलुरू में बिजनेस मीटिंग में भी हिस्सा लेंगे।

राष्ट्रपति मुइज्जू प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे । ये दूसरी बार है जब मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू दिल्ली का दौरा कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने जून में पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया था।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.