KNEWS DESK – कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप-मुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने मंगलवार को नई दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात। इस दौरान उन्होंने राज्य के लोगों की भलाई और आर्थिक मजबूती के लिए सरकार की नीतियों पर चर्चा की।
बैठक में केंद्रीय बजट पर चर्चा
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डी.के शिवकुमार के साथ बैठक की| पार्टी सूत्रों ने बताया कि बीजेपी की तरफ से कर्नाटक सरकार को अस्थिर करने की कथित कोशिशों पर भी चर्चा की गई। इस बात पर भी चर्चा हुई कि कैसे केंद्रीय बजट में कर्नाटक को कथित तौर पर दरकिनार किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि भद्रा सिंचाई परियोजना और बैंगलोर पेरिफेरल रोड परियोजना को पैसा नहीं दिए जाने के मुद्दे पर भी चर्चा की गई।
कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला भी बैठक में शामिल थे।