नई दिल्ली- दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने सोमवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 76 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया।
दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि “मैं 76 हजार करोड़ रुपये का बजट आज इस विधानसभा में प्रस्तुत कर रहीं हूं। शिक्षा पहले ही दिन से हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है। और यही कारण है कि 2015 में सरकार आते ही हमने शिक्षा का बजट डबल कर दिया और लगातार दस बार से कुल बजट का लगभग एक चौथाई हिस्सा हम शिक्षा पर ही खर्च करते हैं। 2014-15 के बजट में शिक्षा व्यय मात्र 6,554 करोड़ था। हमारी सरकार आज 2024-25 के बजट में शिक्षा पर 16 हजार 396 करोड़ रुपये का प्रावधान कर रहे हैं।”