KNEWS DESK- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी (AAP) को एक बड़ी राहत मिली है। आतिशी ने कालकाजी सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के रमेश बिधूड़ी को हराकर करीब 3,000 वोटों से जीत दर्ज की। यह जीत AAP के लिए बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि पार्टी के कई बड़े नेता इस चुनाव में हार गए हैं।
AAP की ‘लाज’ बचाने वाली जीत
आम आदमी पार्टी के लिए यह चुनाव बेहद कठिन रहा। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता अपनी सीट नहीं बचा सके। ऐसे में आतिशी की यह जीत AAP के लिए संजीवनी साबित हुई।
चुनाव परिणाम आने के बाद आतिशी ने कहा, “यह जीत कालकाजी की जनता की जीत है। उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और विकास की राजनीति को चुना। मैं उनके विश्वास पर पूरी तरह खरा उतरने की कोशिश करूंगी।”
https://x.com/Knewsindia/status/1888128671292277025
रोमांचक मुकाबला, आखिरी तीन राउंड में बदला खेल
शुरुआती दौर में रमेश बिधूड़ी और आतिशी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। कभी आतिशी आगे निकल जाती थीं तो कभी बिधूड़ी बढ़त बना लेते थे। लेकिन अंतिम तीन राउंड में आतिशी ने निर्णायक बढ़त बना ली और चुनाव जीत लिया।
अलका लांबा भी हारीं
राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा भी इस चुनाव में हार गई हैं। कांग्रेस पहले ही कमजोर स्थिति में थी, और इस हार ने पार्टी की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
दिल्ली में BJP का दबदबा, लेकिन AAP ने कुछ किले बचाए
दिल्ली चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और 42 सीटों पर बढ़त बनाए रखी, जबकि AAP 28 सीटों पर सिमटती नजर आई। हालांकि, आतिशी की जीत AAP के लिए कुछ राहत जरूर लेकर आई है।
क्या AAP फिर से खड़ी होगी?
आतिशी की जीत ने यह संदेश दिया है कि दिल्ली में अभी भी AAP को समर्थन मिल रहा है। लेकिन पार्टी को अपनी रणनीति पर दोबारा विचार करना होगा, खासकर तब जब उसके कई बड़े चेहरे चुनाव हार चुके हैं।
अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि AAP इस हार से क्या सबक लेगी और आगे कैसे वापसी करेगी। दिल्ली की राजनीति में बड़ा बदलाव आने वाला है—क्या यह बदलाव स्थायी होगा या AAP फिर से अपनी जमीन मजबूत कर पाएगी?
ये भी पढ़ें- ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में हुआ पहला शॉकिंग एलिमिनेशन, ब्लैक एप्रन चैलेंज में हाई वोल्टेज ड्रामा