डिजिटल डेस्क- पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए दिल्ली बीजेपी ने बड़े स्तर पर राहत अभियान शुरू किया है। पार्टी ने शनिवार या रविवार से ट्रकों के जरिए राहत सामग्री पंजाब भेजने की तैयारी कर ली है। शुरुआती चरण में 50 से ज्यादा ट्रक राशन, कपड़े, दवाइयां, टेंट और अन्य जरूरी सामान लेकर पंजाब के अलग-अलग हिस्सों के लिए रवाना किए जाएंगे। इसके बाद भी जरूरत के अनुसार लगातार राहत सामग्री भेजी जाएगी। इस संबंध में शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, कैबिनेट मंत्री, सांसद कमलजीत सहरावत, योगेंद्र चंदोलिया, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
हर जरूरतमंद तक पहुंचेगी मदद
बैठक के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर लिखा कि दिल्ली और देशभर की बाढ़ स्थिति और राहत कार्यों की समीक्षा की गई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का हर कार्यकर्ता इस संकट की घड़ी में सेवा और सहयोग की भावना के साथ जनता के बीच सक्रिय रहेगा। रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की जनता के सहयोग से राहत सामग्री जुटाकर हर जरूरतमंद तक पहुंचाना हमारा संकल्प है। दिल्ली बीजेपी यह सुनिश्चित करेगी कि सहायता हर प्रभावित परिवार तक पहुंचे।
AAP पर साधा निशाना
वहीं, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब में गंभीर बाढ़ की स्थिति है और लोगों को तत्काल मदद की जरूरत है। ऐसे समय में भी अरविंद केजरीवाल राजनीति कर रहे हैं, जबकि बीजेपी नेता और कार्यकर्ता पंजाब के लोगों की मदद के लिए मैदान में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी तरफ से किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ेगी और पूरी ताकत से बाढ़ पीड़ितों की सहायता करेगी।