KNEWS DESK- दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि ‘गारंटी’ शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के दौरान किया था और अब इसे सभी राजनीतिक दल अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ वादे नहीं करती, बल्कि जो कहती है, उसे पूरा भी करती है। कांग्रेस की ये गारंटी सिर्फ पार्टी की बात नहीं, बल्कि जनता का अधिकार है।