दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, जनता को दी 5 गारंटियां

KNEWS DESK-  दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि ‘गारंटी’ शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के दौरान किया था और अब इसे सभी राजनीतिक दल अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ वादे नहीं करती, बल्कि जो कहती है, उसे पूरा भी करती है। कांग्रेस की ये गारंटी सिर्फ पार्टी की बात नहीं, बल्कि जनता का अधिकार है।

कांग्रेस की 5 गारंटियां

कांग्रेस ने दिल्ली के लिए अपनी पांच गारंटियों की घोषणा पहले ही कर दी थी, जिसे अब औपचारिक रूप से घोषणापत्र में शामिल किया गया है। ये गारंटियां इस प्रकार हैं:

  1. प्यारी दीदी योजना – प्रत्येक गरीब परिवार की एक महिला को हर महीने ₹2,500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  2. जीवन रक्षा योजना – दिल्ली के सभी निवासियों को ₹25 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी, जिसमें मुफ्त दवाएं और जांच भी शामिल होंगी।
  3. युवा उड़ान योजना – सभी बेरोजगार युवाओं को पब्लिक या प्राइवेट सेक्टर में एक साल की अप्रेंटिसशिप दी जाएगी, जिसके दौरान उन्हें ₹8,500 प्रति माह दिया जाएगा।
  4. महंगाई मुक्त योजना – रसोई गैस सिलेंडर सिर्फ ₹500 में मिलेगा। इसके अलावा, हर परिवार को प्रति माह 5 किलो चावल, 2 किलो चीनी, 1 किलो कुकिंग ऑयल, 6 किलो दाल, 250 ग्राम चायपत्ती समेत एक मुफ्त राशन किट दी जाएगी।
  5. फ्री बिजली योजना – सभी पात्र परिवारों को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी।

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में महंगाई, बेरोजगारी और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बड़े वादे किए हैं। पार्टी का कहना है कि उनकी योजनाएं दिल्ली के हर वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए बनाई गई हैं और यदि कांग्रेस सत्ता में आती है, तो इन गारंटियों को प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जाएगा। अब देखना होगा कि दिल्ली की जनता कांग्रेस के इन वादों पर कितना भरोसा जताती है और आगामी चुनावों में किसे अपना समर्थन देती है।

ये भी पढ़ें-   महाकुंभ में मची भगदड़ से पहले स्मिता सिंह ने शेयर किया वीडियो, कहा – ‘हम एक पतले से चौराहे से…’

About Post Author