केजरीवाल का अमित शाह पर निशाना
अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा,
“कल अमित शाह बीजेपी का संकल्प पत्र III लॉन्च कर रहे हैं। मेरा उनसे निवेदन है कि जो आम आदमी पार्टी की दिल्ली में पहले से लागू योजनाएं हैं, जैसे फ्री बिजली/पानी, उनका फिर से ऐलान मत कर देना। दिल्ली को लेकर बीजेपी का अपना क्या प्लान और विजन है, वो बताना।”
‘कानून व्यवस्था में बीजेपी विफल’
केजरीवाल ने बीजेपी पर दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते हुए कहा,
“दिल्ली की कानून व्यवस्था ठीक करने में आप विफल क्यों हुए और अब क्या करोगे- ये बताना।”
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने लंबे समय से दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
अब तक दो संकल्प पत्र जारी कर चुकी है बीजेपी
बीजेपी अब तक दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दो संकल्प पत्र जारी कर चुकी है।
पार्टी ने अपने दूसरे संकल्प पत्र में निम्नलिखित वादे किए:
- सरकारी शिक्षण संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को ‘केजी’ से ‘पीजी’ तक मुफ्त शिक्षा।
- प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए युवाओं को 15,000 रुपये की वित्तीय सहायता।
- दो बार के यात्रा और आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति।
अनुराग ठाकुर का बयान
बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने 21 जनवरी को दूसरा संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा,
“जब हम विकसित भारत की कल्पना करते हैं, तो विकसित दिल्ली की अहम भूमिका है। हमारे संकल्प दिल्ली को विकसित बनाने के लिए हैं। अगले 5 वर्षों में यह यात्रा पूरी करेंगे। बीजेपी की प्राथमिकता हमेशा जन-कल्याण रही है। केंद्र सरकार ने नागरिकों की समस्याओं को हल करने और सुविधाएं देने में राज्यों का सहयोग किया है।” अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी का तीसरा संकल्प पत्र क्या नई योजनाएं और वादे लेकर आता है और इसका दिल्ली की सियासत पर कैसा प्रभाव पड़ता है।
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड छोड़ ममता कुलकर्णी बनीं संन्यासी, किन्नर अखाड़े में ली दीक्षा